दुर्गापुर , 4 जनवरी 2024 : पश्चिम बंगाल के रानीगंज स्थित , रानीगंज कॉलेज की छात्रा, दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी :
रानीगंज के
त्रिवेणी देवी भालोटिया (टीडीबी) कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा, सोनिया बाउरी को इस
साल 26 जनवरी को नई दिल्ली में प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस परेड के लिए सात अन्य छात्रों
के साथ चुना गया है।
रानीगंज कॉलेज
के छात्र दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
छात्रा सोनिया बाउरी
रानीगंज के त्रिवेणी देवी भालोटिया (टीडीबी) कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा सोनिया बाउरी को इस साल 26 जनवरी को नई दिल्ली में प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस परेड के लिए सात अन्य छात्रों के साथ चुना गया है। हाल ही में ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित प्री रिपब्लिक डे परेड के लिए राज्य भर से कुल 44 छात्रों का चयन किया गया है। जिसमें से कुल आठ छात्रों का चयन नई दिल्ली में अंतिम गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया है और रानीगंज की सोनिया बाउरी उनमें से एक हैं। यह रानीगंज कॉलेज के लिए बड़े ही गर्व की बात है।
सोनिया बाउरी ने कॉलेज की एनएसएस इकाई में अपना नाम दर्ज कराया था और कॉलेज द्वारा शुरुआत में 44 छात्रों की प्राथमिक सूची में उनका नाम चुना गया था। चूंकि सोनिया मेधावी और पढ़ाई में अच्छी थी, इसलिए उसके मामा उसे रानीगंज ले आए और यहां स्कूल और कॉलेज में उसका दाखिला कराया।यह ज्ञात हुआ है कि राज्य के आठ छात्रों, जिनमें एक रानिगंज का छात्र और दूसरा पिछड़े जंगलमहल क्षेत्र का छात्र शामिल है, को 26 जनवरी को नई दिल्ली में प्रतिष्ठित परेड के लिए चुना गया है। स्थानीय विधायक ने भी उनके जीवन में सफलता की कामना की है और टीडीबी कॉलेज को बधाई दी है ।
No comments:
Post a Comment